डेरा ब्यास प्रमुख ने शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के प्रमुख जत्थेदार से की मुलाकात
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 05:26 PM (IST)

अमृतसर : डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह की शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के प्रमुख जत्थेदार से मुलाकात की खबर सामने आई रही है। जानकारी के मुताबिक, आज डेरा ब्यास प्रमुख ने निहंग सिंह संगठन शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के प्रमुख जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी से मुलाकात करने पहुंचे।
यह मुलाकात स्थानीय गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह छावनी निहंग सिंह में हुई। इस मुलाकात के बाद जत्थेदार बलबीर सिंह 96 करोड़ी ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। जत्थेदार बलबीर सिंह ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री साहिब और दुशाला भेंट कर सम्मानित किया और बुड्ढा दल से संबंधित धार्मिक पुस्तकें भी भेंट कीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here