लोकसभा चुनाव से पहले डेरा प्रेमियों ने किया शक्ति प्रदर्शन, राजनीतिक पार्टियों की उड़ी नींद

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 03:45 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी,गोयल): लोकसभा चुनावों से पहले डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में रविवार को डेरा प्रेमी बरनाला के नाम चर्चा घर में पहुंचे। आज की एकत्रिता को देखकर राजनीतिक पार्टियों की नींद भी उड़ गई। कहने को तो यह नाम चर्चा डेरे की 71वीं वर्षगांठ मनाने के लिए रखी गई थी। बरनाला ब्लॉक के भंगीदास हरदीप सिंह ठेकेदार ने बताया कि 2 अप्रैल, 1948 को डेरा सच्चा सौदा के पहले प्रमुख शाह मस्ताना जी ने सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी थी। इस मौके पर 15 सदस्यीय कमेटी के मैंबर बलजिन्द्र भंडारी, संजीव कुमार, सुखदेव सिंह, कुलविन्द्र सिंह, जगदेव सिंह, तरसेम सिंह, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।  

हजारों नर-नारी थे संकीर्तन में लीन
बेशक सच्चा सौदा सिरसा वालों ने सत्संग का समय दोपहर 2 बजे का रखा हुआ था परंतु डेरा प्रेमी 12 बजे से ही नाम चर्चा घर में पहुंचने शुरू हो गए थे। धीरे-धीरे सारा पंडाल भर गया। दोपहर 2 बजे नाम चर्चा शुरू की गई व हजारों नर-नारी संकीर्तन में लीन हो गए। इसके बाद बीच-बीच में संगत का उत्साह बढ़ाने के लिए भंगीदास संगत के दोनों हाथ ऊपर उठवाकर ताली बजाने को कहते थे। श्रद्धालुओं के उत्साह को देखकर बरनाला ब्लॉक के भंगीदास हरदीप सिंह ठेकेदार भी भारी उत्साह में आ गए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरदीप ने कहा कि आज का इकट्ठ तो हमने संगत की एकता बनाए रखने के लिए रखा था परंतु मई में फिर से बड़ा इकट्ठ रखा जाएगा। उस दौरान कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। उनका इशारा आगामी लोकसभा चुनाव की और था। 

Vaneet