डेरा प्रेमी कत्ल मामले में अदालत पहुंचे मनिन्दर के परिजन, कहा- हमारे लड़के की जान को खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 10:34 PM (IST)

पटियाला(जोसन): नाभा की हाई सुरक्षा जेल में बीते दिनों कत्ल किए डेरा प्रेमी महिन्द्रपाल बिट्टू केस में नामजद किए मनिन्दर सिंह के परिजन आज पटियाला अदालत पहुंचे। उन्होंने अदालत को गुहार लगाई कि पुलिस उनके पुत्र को मिलने नहीं दे रही और न ही कोई पता दे रही है। इस के साथ ही हमें उस की सेहत बारे भी बताया जाए।मनिन्दर के भाई सन्दीप सिंह ने कहा कि मेरे भाई की जान को जेल में खतरा है। इसलिए पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और उसे सुरक्षा दी जानी चाहिए। जहां हम लोग रह रहे हैं वहां बहुत से डेरा प्रेमियों के घर हैं और हम पर भी हमला हो सकता है। इसलिए हमें भी सुरक्षा दी जाए।

इस मौके पर यूनाइटिड सिख पार्टी के नेता जसविन्दर सिंह ने बताया कि डेरा प्रेमी हत्या मामले में पकड़े गए मनिन्दर सिंह को घर वालों से बिना मिलाए ही अदालत में पेश करके उसका रिमांड भी ले लिया गया परन्तु यह सरासर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। परिवार की ओर से एडवो. बरजिन्दर सिंह सोढी ने भी कहा कि कानून के अनुसार पहले परिवार को इसकी जानकारी देनी चाहिए और उसके बाद मैडीकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई होनी चाहिए परन्तु इस तरह नहीं हुआ, जिस के अंतर्गत हम ने आज अदालत में अर्जी दाखिल की है।

Vaneet