''डेरा सिरसा मुखी को वारंट पर पंजाब लाए SIT और पूछताछ करे''

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 03:20 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): एस.आई.टी. (स्पैशल इंवैस्टिगेशन टीम) ने 1 जून 2015 को गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बे-अदबी के मामले में पहले से ही साध्वी यौन शोषण मामले में जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह पर भी आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में डेरा के अन्य 3 नैशनल कमेटी मैंबर भी शामिल हैं।

डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा के नेतृत्व में एस.आई.टी. जो बरगाड़ी बे-अदबी मामले की जांच कर रहा है, ने गत दिनों इस मामले में 7 डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया और अब डेरा सिरसा के गुरमीत राम रहीम को नामजद किया।  वहीं अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मांग की है कि डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह को वारंट पर पंजाब लाया जाए और सख्ती से पूछताछ की जाए। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा,‘‘अब तक केवल बे-अदबी के नाम पर राजनीति हो रही है। डेरा प्रमुख राम रहीम को पंजाब लाया जाना चाहिए और सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए ताकि हुई बे-अदबी की सच्चाई सब के सामने आ सके।

 

Vatika