पंजाब के इस इलाके में है रेगिस्तान जैसे हालात, मची हाहाकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 04:03 PM (IST)

तरनतारनः पानी के लिए हाहाकार मचा रहे यह लोग किसी रेगिस्तान के निवासी नहीं बल्कि देश के सबसे ख़ुशहाल राज्य पंजाब के जिला तरनतारन के लोग हैं, जो पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। 



तरनतारन के ऐतिहासिक नगर श्री गोइन्दवाल साहिब में पिछले करीब 5 दिनों से पानी की स्पलाई बंद है, जिसके बिना लोगों को जहां हर रोज के काम में मुश्किल आ रही है, वहीं उन्हें पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा। पंचायत की तरफ पावरकाम का डेढ़ करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है, जिस कारण विभाग ने पंचायत का मोटर कनैक्शन काट दिया है। 



मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों ने कहा कि वह समय -समय पर पानी का बिल देते रहे हैं, जिसके बावजूद पावरकाम ने उनका पानी का कनैक्शन काट दिया। लोगों की परेशानी के बारे जब एस.डी.एम. से बात की गई तो उन्होंने इसे पंचायत की नालायकी करार दिया। एस.डी.एम. ने कहा कि डी.सी. के आदेशों के मुताबिक सरपंच को इस बारे एप्लिकेशन लिख कर देने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया। 

Vatika