कर्फ्यू में हुई दारु पीने की इच्छा, तोड़ डाली वाइन-शॉप  की दीवार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 07:55 PM (IST)

अमृतसर ( इन्द्रजीत/टोडरमल) शराब पीने की इच्छा इतनी प्रबल हो चुकी थी कि कर्फ्यू के दौरान शराब ना मिलने की सूरत पर वाइन-शॉप की दीवार तोड़ डाली l दारू की ललक में उसे इस बात का तनिक भी डर नहीं हुआ कि वाइन-शॉप पुलिस के थाने से मात्र 10 कदम की दूरी पर है l  पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है  जबकि दूसरा अभी फरार बताया जा रहा है l  बीते 4 दिन पहले अज्ञात चोरों ने लाहौरी गेट के निकट एक शराब के ठेके को लूट लिया l दो व्यक्तियों ने शराब के ठेके की पीछे की तरफ से दीवार तोड़ दी थी और उसके अंदर पड़ी शराब की पेटियां निकाली थी l थाना डी डिवीजन की पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया था l इसके उपरांत एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा और उसने बताया कि यह काम उसने अपने एक रिश्तेदार के साथ किया था l जांच के दौरान पता चला है कि उक्त आरोपी  कोई पेशेवर मुजरिम नहीं है l  थाना डी.डिवीजन की पुलिस ने केस दर्ज  किया  था l

 गिरफ्तार किए गए लक्की गिल पुत्र कश्मीरी गिल ने बताया कि एक टिल्ला नामक व्यक्ति जो कि उसका रिश्तेदार है भी इस लूट के मामले में उसके साथ था l गिरफ्तार किए गए आरोपी ने यह भी माना कि  वह कोई पेशेवर अपराधी नहीं है लेकिन दारु पीने की  बहुत इच्छा थी सारे इलाके के ठेके देखे, लेकिन कर्फ्यू के कारण दुकानें बंद थी और शराब कहीं नहीं मिल रही थी ! इसलिए उन्होंने पीने की इच्छा से वशीभूत होकर शराब के ठेके की दीवार तोड़ डाली l पुलिस ने इस मामले में लकी गिल का रिमांड लिया था l उसके बाद उसे दोबारा अदालत में पेश किया गया जहां उसे अगला रिमांड ना मिला और अदालत के निर्देश पर आरोपी को जुडिशल हिरासत में जेल भेज दिया गया है l 

कौड़ियों में बेची महंगी स्कॉच व्हिस्की
 कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच शराब के ठेके बंद चल रहे हैं जिसके कारण शराब की भारी मांग नगर में पाई जा रही है और यह ठेका शहरी इलाके के बीच है l बड़ी बात है कि शराब की निकाली गई बोतलें भी बढ़िया ब्रांड की व्हिस्की टीचर-स्कॉच की है जिसकी प्रति बोतल कीमत 1200 रुपए से अधिक है और उन्होंने यह शराब कौड़ियों के दाम बेच डाली l हालांकि कितनी शराब निकाली गई है इसका कोई अनुमान नहीं हुआ लेकिन 1 पेटी शराब फिलहाल पुलिस को बरामद हुई है l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News