विदेश जाने की चाह ने पहुंचाया जेल, एजेंट ने मैक्सिको के रास्ते भेजा अमेरिका, फिर ऐसा हुआ हाल...

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 10:54 AM (IST)

कपूरथला (भूषण /मल्होत्रा): एक नौजवान को मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेज कर कई महीने जेल में रहने के लिए मजबूर करने और 7 लाख रुपए की रकम हड़पने के मामले में थाना फत्तूढींगा की पुलिस ने 2 आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार बाल किशन पुत्र बाबू राम निवासी मॉडलटाऊन कपूरथला निवासी जहांगीरपुर थाना फत्तूढींगा ने एसएसपी कपूरथला सतीन्द्र सिंह को दी अपनी शिकायत में बताया थी कि उसने अपने लड़के जतिन्दर कुमार को अच्छे भविष्य के लिए अमेरिका भेजने के मकसद के साथ जर्नैल सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी गाँव खीरांवाली विपन शर्मा पुत्र राज कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला विकासपुरी जालंधर के साथ 23 लाख रुपए में सौदा तय किया था, जिस दौरान उसने 7 लाख रुपए की रकम एडवांस में दोनों आरोपियों को दी थी।

इसके बाद आरोपियों  ने उसके लड़के जतिन्दर कुमार को अलग -अलग देशों के रास्ते मैक्सिको भेज दिया। जहाँ से उसके लड़के को अमेरिका के बार्डर के रास्ते अमेरिका भेज दिया गया। वहां पहुँचते ही उसके लड़के को अमरीकी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। जहाँ वह करीब 9 महीने जेल में बंद रहा। जब उस ने आरोपियों से अपनी रकम वापस माँगी तो उन्होंने रकम वापसी से साफ़ इंकार कर दिया, जिस पर उस ने न्याय के लिए एसएसपी के आगे गुहार लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News