पाबंदी के बावजूद PAU ने की धान की रोपाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 03:37 PM (IST)

लुधियाना(महेश):पंजाब सरकार ने 20 जून से पहले धान की फसल लगाने की मनाही की हुई है। इन आदेशों की उल्लंघना किसानों के साथ-साथ पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा भी की जा रही है। पता चला है कि यूनिवर्सिटी द्वारा भी धान की पनीरी को लगाया जा रहा है। अब देखना होगा कि सरकार यूनिवर्सिटी पर क्या कार्रवाई करती है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा पानी के गिरते स्तर को रोकने के लिए बनाए कानून पंजाब प्रीजर्वेशन ऑफ सबसोयल वाटर एक्ट 2009 के अंतर्गत इस साल धान की लगवाई 20 जून से ही करने का फैसला किया गया है।  इसकी पालना न करने पर जुर्माना करने के आदेश हैं। सरकार द्वारा उक्त कदम पंजाब में गिरते  जलस्तर के कारण उठाया गया है। 

Ram Maheshwari