कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद घूम रहे थे दूसरे शहरों में, पुलिस ने दर्ज़ किया केस

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 12:25 PM (IST)

पंजाब: एक तरफ पंजाब में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ रही वहीं दूसरी तरफ पटियाला और राजपुरा के चारों प्रमुख कोरोना कैरियर को पुलिस ने पकड़ कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोरोना कैरियर्स के खिलाफ पंजाब में यह पहली कार्रवाई करते हुए बताया जा रहा है कि कर्फ्यू के बावजूद चार आरोपी सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अपने शहरों के विभिन्न इलाकों के अलावा दूसरे शहरों में भी आते-जाते रहे। इससे कोरोना संक्रमण में इजाफा होता गया।

आदेशों का उल्लंघन कर चलाते रहे अपना बिजनेस 
एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पटियाला के सफाबादी गेट एरिया का रहने वाला जूतों की दुकान का मालिक कृष्ण कुमार गाबा और कच्चा पटियाला एरिया निवासी पुस्तक विक्रेता कृष्ण कुमार बंसल कुछ अन्य अज्ञात लोगों के साथ प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए कर्फ्यू के दौरान भी अपना बिजनेस चलाते रहे। दोनों बिजनेस के सिलसिले में पटियाला के विभिन्न इलाकों में गए यहां तक कि नजदीकी गांव कौली और मोहाली तक इन्होंने यात्रा की। बाद में ये दोनों दुकानदार कोरोना पॉजिटिव हो गए और इनकी लापरवाही के कारण बड़ी गिनती में अन्य लोग भी इस वायरस की चपेट में आ गए। आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269, 271 आईपीसी और 51 ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पंजाब में अभी तक कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 280 पार कर चुका है जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है।  

Author

Riya bawa