सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद किसान पर्यावरण में घोल रहें जहर

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 06:00 PM (IST)

जालंधर(बुलंद): पंजाब सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद किसान पर्यावरण में जहर घोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम के तहत जालंधर के गांव रंधावा मसंदा में आज एक जमींदार द्वारा धान की कटाई के बाद खेतों में आग लगवा दी गई। 

इस दौरान जब पत्रकार ने खेत में खड़े मजदूर से बात की कि यह आग क्यों लगाई है तो उसने कहा कि हम तो मजदूर हैं हमें जमींदार ने जैसा कहा हमने कर दिया। जब पत्रकार ने उससे सवाल किया कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने आप को आग लगाने से रोका नहीं तो उक्त मजदूर ने कहा कि उस कुछ मालूम नहीं है, जैसा जमींदार ने कहा हमने कर दिया। उक्त मजदूर ने बताया कि कुल 4 खेत हैं जिसमें आग लगाई गई है।

Vaneet