अब तक 1000 करोड़ के शुरू करवाए विकास कार्य : मलिक

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 11:47 AM (IST)

अमृतसर  (महेन्द्र): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक ने सांसद के तौर पर अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि वह अब तक 1000 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू करवा चुके हैं। इसके अलावा  स्मार्ट सिटी के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि और अमरूत योजना के तहत हाल बाजार, गोल बाग, श्री हरिमंदिर साहिब आदि क्षेत्रों में विकास के लिए केंद्र सरकार से 100 करोड़ रुपए की राशि भी जारी करवाई गई है। इस अवसर पर डा. हरविन्द्र सिंह संधू, कमल डालमिया तथा वरुण पुरी भी उपस्थित थे। 

 

मलिक ने कहा कि अमृतसर-फिरोजपुर के रास्ते पट्टी-मक्खू रेल लिंक जुड़ने से अमृतसर-मुंबई तक का रेल मार्ग रेल यात्री कम समय में तय कर सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपए की राशि जारी भी कर चुकी है लेकिन कैप्टन सरकार इस प्रोजैक्ट में अपने हिस्से की 40 करोड़ रुपए की राशि नहीं दे रही है। इस कारण यह प्रोजैक्ट ऐसे ही लटका पड़ा है। उन्होंने कहा कि देश के 6 वल्र्ड क्लास घोषित किए गए रेलवे स्टेशनों में अमृतसर रेलवे स्टेशन को शामिल करवाया जा चुका है जहां 5 की जगह 12 प्लैटफार्म बनाने, 5 सितारा होटल बनाने, आधुनिक पार्किंग तथा आधुनिक तकनीक युक्त रेलवे ऑफिस स्थापित करवाने के लिए प्रोजैक्ट तैयार हो चुका है। अमृतसर में भी आई.टी. पार्क स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार 20 करोड़ रुपए की राशि जारी कर चुकी है। 

Sonia Goswami