आस्था पर जोर नहीं: पुलिस नाके तोड़कर माथा टेकने Golden Temple में घुसे श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 10:19 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लॉकडाऊन के चलते दरबार साहिब को जाते सभी रास्ते बैरिकेड्स लगाकर बंद किए हुए हैं, लेकिन पुलिस कर्मचारियों की तरफ से रोकने के बावजूद लोग नहीं रुके। कानून की धज्जियां उड़ा लोगों ने पुलिस वालों को धक्के मारे और बैरीकेड्स तोड़ डाले।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार लंगर श्री गुरु रामदास वाली साइड पर लगे पुलिस नाके पर भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे हो गए, जिस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इसी तरह पापड़ा वाले बाजार वाली साइड पर लगे पुलिस नाके पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिस से श्रद्धालुओं ने बहस करनी शुरू कर दी और नाके तोड़कर श्री हरिमंदिर साहिब में घुस गए, लेकिन पुलिस व सेवादारों ने स्थिति को संभाल कर मरियादा बनाए रखी। स्थिति कंट्रोल न होने के बाद पुलिस श्री हरिमंदिर साहिब में जाने की इजाजत दे दी। लोगों में न तो अपनी सेहत की चिंता नजर आ रही है, न ही कानून का कोई डर दिखाई दे रहा है। 17 मई को कर्फ्यू खत्म होने के एक दिन पहले रविवार होने के चलते स्वर्ण मंदिर श्री हरिमंदिर साहिब में हजारों की गिनती में श्रद्धालु पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News