तरनतारन में श्रद्धालुओं ने तोड़े क्वारंटाइन केंद्रों के ताले

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 04:12 PM (IST)

तरनतारन (विजय अरोड़ा): श्री हजूर साहब से आए श्रद्धालुओं में लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस केस ने पंजाब में बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। पंजाब में कोरोना के मामलों में अचानक से उछाल आ गया है, दो दिनों में 75 से ज्यादा श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरे तरफ़ श्रद्धालु क्वारंटाइन सेंटरों में किये प्रबंधों से नाख़ुश हैं। श्री तरनतारन साहब में भी आज उस समय हलचल मच गई जब नरसिंग कालेज में क्वारंटाइन किए श्रद्धालुओं ने गेट का ताला तोड़ बाहर आ गए। बढ़ रहे मामलों के बावजूद सोशल डिस्टैंसिंग का कोई ख़्याल नहीं रखा गया। श्रद्धालुओं का कहना था कि सैंटर में साफ़ -सफ़ाई का कोई प्रबंध नहीं है और जिस के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने श्रद्धालुओं की माँगों सुनी और उन को सोशल डिस्टैंसिंग बारे समझा कर अंदर भेजा। एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने ख़ुद आ कर हालात को काबू किया। 

ऐसे में ये देखते हुआ प्रशासन के प्रबंधों की भी पोल खुल रही है। एक महीने से जिन श्रद्धालुओं को लाने की कवायद चल रही थी। उनके लिए क्वारंटाइन सेंटरों में पुख़्ता प्रबंध क्यों नहीं किये गए। उन के लिए पहले से सैनाटाईनज़र और मास्क तक की सुविधा क्यों नहीं की गई। इससे वहां रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

Edited By

Tania pathak