श्री हजूर साहिब से आने वाले श्रद्धालुओं को 14 दिनों के लिए रखा जाएगा होम क्वारंटाइन

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 09:15 PM (IST)

होशियारपुर। तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ से वापिस आ रहे जिले से संबंधित श्रद्धालुओं को एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि बताया कि महाराष्ट्र स्थित तख्त श्री हजूर साहिब नादेड़ में रुके श्रद्धालुओं को पंजाब लाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से विशेष पहलकदमी दिखाई गई है। पंजाब सरकार की ओर से इन श्रद्धालुओं को बसों के माध्यम से लाया जा रहा है।

अलग-अलग जिलों के अलावा होशियारपुर जिले से संबंधित श्रद्धालु भी जिले में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर इनके लिए होम क्वारंटाइन बहुत जरुरी है। स्वास्थ्य विभाग को हिदायत करते हुए कहा कि होम क्वारंटाइन के लिए विशेष प्रबंध यकीनी बनाए जाएं। इसके अलावा जिला पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि होम क्वारंटाइन संबंधी चैकिंग अभियान भी लगातार जारी रखा जाए व यदि कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं को भी अपील करते हुए कहा कि वे होम क्वारंटाइन को जंप न करें बल्कि घरों में रहे।
 

Suraj Thakur