करतारपुर साहिब जाने के लिए डेरा बाबा नानक में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 01:09 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(गुरदासपुर): पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं का जनसैलाब डेरा बाबा नानक में उमड़ पड़ा है। डेरा बाबा नानक आने वाली सभी सड़कों पर सुबह से ही भारी जाम लगा हुआ है। वीरवार को हुई बरसात के कारण श्रद्धालु थोड़ा मायूस हो गए थे, लेकिन शुक्रवार को जैसे ही मौसम साफ हुआ श्रद्धालु डेरा बाबा नानक स्थित गुरुद्वारा साहिब में पहुंचने शुरू हो गए हैं। टेंट सिटी में पानी भरने के कारण लोग अभी अपने-अपने रिश्तेदारों और करीबियों के पास रुक रहे हैं। 12 नवंबर को गुरु नानक साहिब के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए यहां निश्चित तौर पर श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब आएगा। 

श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को देखते हुए आस-पास के गांववासियों ने फिर से लंगर व्यवस्था को तेज कर दिया है। वीरवार को हुई बरसात के कारण उनकी ओर से पहले की गई सारी व्यवस्था चौपट हो गई। सीमा पर होने के कारण पिछड़े हुए इस इलाके में श्रद्धालुओं की आमद बढऩे से स्थानीय निवासी भी खासे खुश थे। खास तौर पर बच्चों में आगे बढ़कर लंगर वितरित करने का चाव उमड़ रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार को पहली बार यहां आ रहे हैं। उन्हें देखने की उत्सुकता भी सीमावर्ती इलाकों के लोगों में ज्यादा देखी जा रही है। 

Vaneet