गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं का आना बंद, चन्नी द्वारा बेटे के आनंद कारज पर किए गए पुख्ता प्रबंध

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 03:43 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे के आनंद कारज आज गुरुद्वारा साचा धन साहिब फेज-बी में हो रहे हैं। पहले ही दिन अपनी सुरक्षा में कटौती करने का ऐलान करने वाले और अपने आपको आम आदमी कहलाने वाले मुख्यमंत्री के बेटे के विवाह के संबंध में आज इतनी ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की गई थी कि आम आदमी को सड़कों पर उतरना भी बहुत ज्यादा मुश्किल था।

PunjabKesari

गुरुद्वारा साहब के चारों तरफ पुलिस ही पुलिस तैनात की हुई थी और आम लोग घरों में बंद होकर रह गए। गुरुद्वारा साचा धन साहिब के आगे से निकलने वाली सड़क पर भी पुलिस के पहरे बिठाए हुए थे, जिस करके कोई भी व्यक्ति इधर-उधर नहीं जा सकता था। आज रविवार का दिन होने के कारण श्रद्धालू गुरुद्वारा साहब में ज्यादा संख्या में आते हैं परंतु कमांडो और पुलिस ने गुरुद्वारा साहब के चारों तरफ़ पहरा बिठाया हुआ था। दिलचस्प बात यह रही कि आज पुलिस की तरफ से इतने ज्यादा सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे कि गुरुद्वारा साहब में प्रातःकाल 8 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना बंद किया हुआ था।बैरीकेड लगाकर और मेटल डिटेक्टर लगा कर गुरुद्वारा साहिब को चारों ओर से सील किया हुआ था। मीडिया को गुरुद्वारा साहिब से 200 मीटर दूर कटानी ढाबा वाली पार्किंग तक ही जाने की इजाजत थी। जिस समय पर चरणजीत सिंह चन्नी अपने बेटे के आनंद कामों के लिए उसकी गाड़ी स्वयं चला कर मोहाली पहुंचे तो उन्होंने मीडिया की तरफ देख कर अपनी गाड़ी रोकी और तस्वीरें भी खिंचवाईं। उसके बाद मीडिया को गुरुद्वारा साहिब के सामने पुराने कम्युनिटी सैंटर तक आने दिया गया था।

PunjabKesari

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह के बेटे के आनंद कारज में विशेष के तौर पर शामिल होने के लिए पंजाब के राज्यपाल, दोनों उपमुख्यमंत्री ओ.पी.सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी, हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, मोहाली के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू और अनेकों विधायक व साथी भी गुरुद्वारा साचा धन साहिब में पहुंचे। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News