ट्रैक पर आई दिव्यांग महिला हुई बेहोश, 20 मिनट तक जमीन पर पड़ी रहे बेसुध

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 07:35 PM (IST)

जालंधर(अमित): पंजाब रोडवेज की वर्कशाप के अंदर बने आधुनिक ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक के अंदर शुक्रवार को अपने लाइसैंस के आवेदन संबंधी आई एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी और लगभग 20 मिनट तक बेसुध पड़ी रही। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरमहल निवासी महिला मनजिंदर कौर जो दिव्यांग है, वह अपने लर्निंग लाईसैंस आवेदन को जमा करवाने के लिए ट्रैक पर आई थी। उसके आवेदन में सिविल अस्पताल से लिया जाने वाला विकलांगता सर्टिफिकेट नहीं लगा हुई था। जिस वजह से उसे ट्रैक पर लगभग 2 घंटे तक लंबा इंतजार करना पड़ा। दो घंटे बाद जब वह ट्रैक से बाहर निकल रही थी, तो अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। लगभग 15-20 मिनट तक महिला जमीन पर ही बेसुध पड़ी रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब उसके साथ आए परिजनों से पूछा कि कहीं मिर्गी या कोई अन्य दौरा नहीं पड़ा है तो उन्होंने बताया कि उसे कभी-कभी घबराहट हो जाती है और इसी वजह से वह बेहोश हो गई थी। कुछ देर बाद महिला खुद ही उठ गई और अपने परिजनों के साथ वापिस लौट गई। 
 

Vaneet