पंजाब पुलिस में आधारभूत ढांचे पर बोले DGP भावरा

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 11:11 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डी.जी.पी.) वी.के. भावरा ने कहा कि पंजाब पुलिस में आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान की जाएगी। डी.जी.पी. ने पठानकोट में पुलिस डिवीजन नंबर-1 की नव-निर्मित इमारत का शुभारंभ करने के बाद बार्डर रेंज के आई.जी., पठानकोट के एस.एस.पी. तथा अन्य गैजटेड अधिकारियों की उपस्थिति में कहा कि पंजाब पुलिस के आधारभूत ढांचे को मजबूती देना समय की आवश्यकता है।

डी.जी.पी. ने इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को हर हाल में कायम रखा जाए और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। डी.जी.पी. भावरा ने कहा कि वह पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के साथ अपने संबंधों को निकटता देनी होगी क्योंकि जनता से पुलिस को अपराधिक तत्वों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त होती हैं।

डी.जी.पी. ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह राज्य में गैंगस्टरों तथा अन्य अपराधिक तत्वों के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के एजैंडे में सबसे ऊपर कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाकर रखना है और राज्य में किसी भी आपराधिक तत्व को सिर नहीं उठाने देना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila