पंजाब से गैंगस्टरों के सफाए को लेकर बोले DGP गौरव यादव

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 10:46 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति जल्द सामान्य हो रही है तथा आने वाले दिनों में पुलिस के प्रयास कामयाब होंगे। वह एक समारोह में अपने विचार लोगों के सामने रख रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब से जल्द गैंगस्टरों का सफाया होगा। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के मामले में पुलिस को पिछले दिनों में बड़ी कामयाबियां मिली हैं जिसके बाद पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है। 

डी.जी.पी. यादव ने कहा कि पंजाब से जल्द ही गैंगस्टरों का सफाया हो जाएगा और पुलिस की कोशिश रंग ला रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों से उन्होंने पिछले दिनों बैठकें कर ली हैं जिसके बाद उन्हें स्पष्ट तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि रेंजों के अनुसार बैठकें करने के बाद अब सभी पुलिस कमिश्नरों तथा एस.एस.पीज का उत्तरदायित्व बनता है कि वह हर महीने अपराधों को लेकर अपने अधीन आते अधिकारियों से बैठकें करें और उनमें अपराधों की समीक्षा की जाए।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि इस समय पंजाब पुलिस की मुख्य प्राथमिकता राज्य में पूरी तरह से अमन व शांति को बहाल करके गैंगस्टरों को जेल की सलाखों के पीछे धकेलना है तथा इस कार्य में समूचे पुलिस अधिकारी व समूची एजेंसियां एक टीम के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से समूची पुलिस फोर्स राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को बहाल करने में जुट गई है। आने वाले कुछ महीनों में और अच्छे नतीजे लोगों के सामने आएंगे। पुलिस को एक पेशेवर पुलिस फोर्स के रूप में उभारा जा रहा है । डी.जी.पी. ने कहा कि पंजाब पुलिस का शानदार इतिहास रहा है जिसने आतंकवाद पर काबू पाया। पुलिस में सुधारों को लेकर काम जारी रहेगा। वह राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चल रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash