Night Curfew को लेकर  DGP पंजाब ने जिला पुलिस प्रमुखों को जारी किए ये खास निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 06:58 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य में सख्ती के आदेश दिए है, जिसके तहत कोरोना प्रभावित जिलों में रात के कर्फ्यू का समय 2 घंटे बढ़ा दिया है। इस संबंध में डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता ने अभी कुछ देर पहले पंजाब के कोरोना प्रभावित जिलों के पुलिस कमिश्नर तथा एस.एस.पी. स्तर के अधिकारियों के साथ वर्चुअल  बैठक की है।

बैठक के दौरान डी.जी.पी. ने आदेश जारी किए है कि इस मामले में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि 9 बजे के बाद अगर कोई भी दुकान, रैस्टोरेंट या कोई भी व्यापारिक संस्थान खुला पाया जाता है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने पुलिस जिला प्रमुखों को निर्देश दिए है कि सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी करें कि वह अपने क्षेत्र में मार्कीट एसोसिएशनों को तुरंत कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद करने के लिए निर्देश जारी कर दें। डी.जी.पी. ने इस मामले में लापरवाही न बरतने को लेकर भी विशेष निर्देश दिए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News