मुल्तानी अगवा और कत्ल मामले में SIT समक्ष पेश हुए पूर्व डीजीपी, जांच टीम ने पूछे कई सवाल

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 03:54 PM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: बहुचर्चित बलवंत सिंह मुल्तानी अगवा और कत्ल मामले में पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी पुलिस जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को सुबह करीब सवा 11 बजे  अपने वकीलों के साथ मटौर थाने पहुंचे। इसी दौरान पूर्व डीजीपी से फिर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पूछताछ की। सवालों की बौछार करते हुए जांच टीम ने डीजीपी से कई सवाल किए। मिली जानकारी अनुसार जांच टीम द्वारा करीब 50 प्रश्न तैयार किये गए थे, सैनी से आज 2 घंटे से अधिक पूछताछ की गई। 

गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी पर आरोप है कि वर्ष 1991 में सैनी की हत्या के विफल प्रयास के बाद पुलिस ने मुल्तानी का अपहरण कर लिया था। सैनी पर मुल्तानी के अपहरण और फिर उसकी हत्या का आरोप है। इसके बाद मुल्तानी के भाई ने एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News