DGP सैनी की बढ़ सकती है मुश्किलें, पुलिस की विशेष टीम करेंगी पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 11:11 AM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: बहुचर्चित मुल्तानी अगवा व हत्या मामले में  पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए गिरफ्तारी पर 4 हफ्तों के लिए रोक लगा दी है। इसके साथ ही पंजाब सरकार को नोटिस जारी करके 4 हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा है। ऐसे में अब पुलिस की विशेष टीम अब उनसे पूछताछ की तैयारी में जुट गई है। पुलिस ने लगभग 150 सवाल तैयार किए हैं जो सैनी से पूछे जाने हैं। इसी के साथ पुलिस द्वारा पुराने रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी भी पूरी तरह तेज है। 

29 साल पुराना है मामला
यह मामला 29 साल पुराना है। जब पूर्व डी. जी. पी. सैनी चंडीगढ़ के एस. एस. पी. थे। इस दौरान उन पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें वह बच गए थे, जबकि उनके 3 गनमैन मारे गए थे। उन पर आरोप है कि इसके बाद सैनी ने मोहाली से बलवंत सिंह मुल्तानी को घर से ज़बरन उठाया था, जिसके बाद वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। 

Tania pathak