DGP ने राज्य के सभी CP''s व SSP''s को किया तलब, बुलाई अहम बैठक

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:51 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब डीजीपी ने सभी सीपीज/एस एस पीज को तलब किया है। बताया जा रहा है कि डी.जी.पी. ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एक अहम बैठक भी बुलाई है, जिसमें सभी जिला प्रमुख 31 मई तक अपने-अपने जिलों से नशों के खात्मे के लिए अपनी योजना पेश करेंगे। उन्होंने कहा, "सीपीज/एस एस पीज को यह लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक उपायों की योजना बनाने और लागू करने के साथ-साथ 31 मई, 2025 तक कोई लक्षित तिथि - जिस तिथि तक उनके क्षेत्र पूरी तरह से नशा मुक्त हो जाएंगे – निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं।"  

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब सरकार ने 31 मई तक नशों की जमीनी स्तर पर उपलब्धता को शून्य करने के लिए समय सीमा निर्धारित की है, इसलिए सभी सीपीज/एस एस पीज को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में पेशेवर पुलिसिंग को सुनिश्चित करके "मिशन नशा मुक्त पंजाब" का व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व करने के निर्देश दिए गए हैं। 

सभी पुलिस कमिश्ररों और एस.एस.पीज. को कहा गया है कि वह पंजाब पुलिस मुख्यालय में नशा खत्म करने की डैडलाइन बताएं। तय डैड लाइन के बाद अगर एक्शन प्लान में गड़बड़ी मिलती है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो सकती हैं। डैड लाइन खत्म होने के बाद भी अगर ड्रग्स मिलते हैं तो अफसरों पर गाज गिरना तय है। पंजाब सरकार का फोक्स इस समय पूरी तरह से पंजाब को नशामुक्त बनाने की तरफ लगा हुआ है और अब नशों को पूरी तरह से खत्म करना जरूरी है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News