Video: Dhamak Base वाले 'मुख्यमंत्री' पक्ष में आए गांववासी,कहा ककार उतारना गल्त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 01:43 PM (IST)

तरनातरनःसोशल मीडिया पर धमक बेस वाले मुख्यमंत्री के नाम से मशहूर हुए लड़के की ककार उतारने की वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। पंजाब केसरी की टीम जब तरनतारन स्थित  उक्त लड़के के गांव दीनेवाला में पहुंची तो गांववासियों ने बताया कि मुख्यमंत्री का असली नाम धर्मप्रीत सिंह है।

उसका गीत धमक बेस वाले होने के कारण सोशल मीडिया पर काफी पंसद किए जा रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा इस गीत पर विवादित टिप्पणियां करके इसे गल्त करार देने के साथ उसके ककारों को उतरवा दिया गया। गांववासियों ने कहा कि धर्मप्रीत ने अगर गलत टिप्पणी की थी तो उसे श्री अकाल तख्त साहिब में तलब करके तनख्वाहिया करार दिया जाना था। उसके साथ ऐसा व्यवहार करना निंदनीय है। गांववासियों ने बताया कि धर्मप्रीत के प्रसिद्ध होने के कारण एक गायक उसे चंडीगढ़ लेकर गया है।           
 

swetha