धनंजय आत्महत्या मामला: स्कूल व आरोपियों के घर में पुलिस ने की रेड

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 10:01 AM (IST)

लुधियाना(राज): एस.जी.डी. ग्रामर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डायरैक्टर, प्रिंसीपल और टीचर की प्रताडऩा से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले छात्र धनंजय के मामले में थाना डाबा की पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए रविवार को छापेमारी की। पहले पुलिस आरोपियों के घर गई, इसके बाद स्कूल में पहुंची। उसने स्कूल में जांच की। इस दौरान पुलिस ने पिछले 10 दिनों की सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज हासिल की। हालांकि अभी पुलिस फुटेज की जांच कर रही है। उधर अभी तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं बताया जा रहा है कि सोमवार को डी.सी. प्रदीप अग्रवाल द्वारा बनाई गई कमेटी स्कूल जाकर मामले की जांच कर बच्चों की काऊंसलिंग करेगी। 

ऊंची पैंट को लेकर किया था टार्चर
ढंडारी कलां स्थित एस.जी.डी. ग्रामर स्कूल में 11वीं कक्षा में पढऩे वाले 17 साल के धनंजय ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पीड़ित परिवार का आरोप था कि ऊंची पैंट को लेकर स्कूल के डायरैक्टर प्रभुदत्त, पिं्रसीपल सरोज शर्मा व टीचर पूनम ने उनके बेटे धनंजय को फिजीकली और मैंटली टार्चर किया था। उसकी क्लास में बेइ’जती की थी, जिसके बाद उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर डायरैक्टर प्रभुदत्त, प्रिंसीपल सरोज शर्मा और टीचर पूनम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया था।

Vatika