राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर भारी पड़ गई धर्मसोत की गिरफ्तारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 02:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब सरकार द्वारा करप्शन के आरोप में की गई पूर्व कांग्रेस मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी राहुल गांधी के पंजाब दौरे पर भारी पड़ गई। 

यहां बताना उचित होगा कि राहुल गांधी जहां सिद्धू मूसेवाला के परिवार के साथ अफसोस जाहिर करने के लिए पंजाब आए थे वहीं उनका उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था के हालात को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाना बनाने का भी था। लेकिन इससे ठीक पहले विजिलेंस द्वारा धर्मसोत को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और इस केस में एक अन्य पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां को नामजद किया गया है।

यह मामला सोशल मीडिया पर पूरी तरह गरमाया हुआ है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी सहित अन्य विरोधी पार्टियों द्वारा कांग्रेस पर हमले किए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के पंजाब प्रधान राजा वडिंग ने इस कार्रवाई को सियासी बदलाखोरी व पंजाब के हालात से ध्यान भटकाने की कवायद बताया है लेकिन इस मामले से जुड़े सवालों से बचने के लिए राहुल गांधी द्वारा कई घंटे तक पंजाब में रहने के बावजूद मीडिया के साथ बात करने से किनारा करना ही बेहतर समझा और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी को फेल बताया गया है। इसके चलते राहुल गांधी का आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरने का मकसद पूरा नहीं हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News