ढिल्लों ब्रदर्स मामला, मुअत्तल SHO का नहीं लगा कोई सुराग, परिवार ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:38 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी: मानवजीत सिंह ढिल्लों और जश्नबीर सिंह ढिल्लों आत्महत्या मामले में निलंबित एस.एच.ओ. नवदीप सिंह और नामित महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलविंदर कुमार अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। मामले में कपूरथला पुलिस को अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, लोगों का कहना है कि माननीय अदालत द्वारा अग्रिम जमानत अर्जी रद्द होने के बावजूद आरोपी कपूरथला पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उन्होंने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उनका पुलिस प्रशासन पर से भरोसा उठने लगा है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली पता नहीं अब वह पुलिस कहां है? लोगों ने कहा कि जब श्री मुक्तसर साहिब में वकील पर अत्याचार करने वाले पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया जा सकता है, तो ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले के आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा द्वारा संघर्ष की चेतावनी के बाद 2 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा लगता है कि ढिल्लों ब्रदर्स की आत्महत्या के मामले में अब सभी संगठनों को मिलकर लड़ना होगा।

गौरतलब है कि 16 अगस्त को दोनों पक्ष जालंधर के थाना नं. 1 में इकट्ठा हो गए थे। इस बीच पुलिस ने लड़की पक्ष की ओर से थाने में आए मानवजीत सिंह ढिल्लों पर पुलिस ने 107/51 का मामला दर्ज कर लिया। मानवजीत सिंह ढिल्लों को कथित तौर पर एस.एच.ओ. नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलविंदर कुमार ने काफी अपमानित किया और पीटते हुए उसकी पगड़ी भी उतार दी। जब यह बात मानवजीत सिंह ढिल्लों के भाई जश्नबीर सिंह ढिल्लों को पता चली तो वह यह सब सहन नहीं कर सके और उसी गोइंदवाल साहिब पुल से ब्यास नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद मानवजीत सिंह ढिल्लों ने छलांग लगा दी थी।

एस.एस.पी. के कार्यालय मांग पत्र देने के बावजूद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई : पिता

मानवजीत सिंह ढिल्लों और जशनबीर सिंह ढिल्लों के पिता जतिंद्रपाल सिंह ढिल्लों, दोस्त मानवदीप सिंह उप्पल और वकील सर्बजीत सिंह ने कहा कि वे किसान संगठनों के साथ आरोपियों की गिरफ्तार करने संबंधी एस.एस.पी. कपूरथला को 26 सितम्बर को मांग पत्र देने गए थे लेकिन एस.एस.पी. न मिलने के कारण उनका मांगपत्र सीनियर अधिकारी द्वारा प्राप्त गया। उन्होंने कहा कि एस.एस.पी. कार्यालय में मांग पत्र देने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर धरना लगाने की चेतावनी

परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कपूरथला पुलिस इस मामले में पुलिस कर्मियों को नामजद करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। यदि कहीं लूट, चोरी या अन्य कोई घटना हो तो पूरी पुलिस फोर्स आरोपियों को पकड़ने, उनके परिवार वालों को प्रताड़ित करने, उनके रिश्तेदारों से बार-बार जानकारी हासिल करने और उनके मोबाइल फोन कॉल को इंटरसेप्ट करने में लग जाती है लेकिन यह पुलिस फोर्स कहां गई? पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरना देने को मजबूर होंगे।

पुलिस द्वारा कर्मचारियों की तलाश जारी : एस.एस.पी.

मामले को लेकर जब एस.एस.पी. कपूरथला के गवर्नर सिंह संधू से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्य उनके कार्यालय में मांग पत्र देने आए थे, वे दूसरे जिले में ड्यूटी पर गए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मांग पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन कार्रवाई करे, यह जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि मांग पत्र जारी करने से पहले कपूरथला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एस.एच.ओ. नवदीप सिंह, नामित महिला कांस्टेबल और मुंशी की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में ईमानदारी से अपना कर्त्तव्य निभा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila