ढींडसा ने लगाए चन्नी सरकार पर आरोप, पंजाब के लोगों को कर रही गुमराह

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 05:53 PM (IST)

मानसा/सरदूलगढ़ (जस्सल, चोपड़ा): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार अपने कार्यकाल के तीन महीनों का समय व्यतीत करने के लिए झूठे वायदे और ऐलान करके लोगों को गुमराह करके धोखा दे रही है। इन शब्दों का दिखावा पूर्व वित्त मंत्री और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के सीनियर नेता परमिन्दर सिंह ढींडसा ने मानसा और सरदूलगढ़ में पत्रकारों के साथ करते कहा कि पंजाब सरकार ने तो बिजली विभाग की पहले वाली भी सब्सिडी अदा नहीं की और बिजली सस्ती करके विभाग और अन्य बोझ डाल दिया है। पंजाब के हालात को देखते हुए धड़ाधड़ किए जा रहे ऐलानों को पूरा करना आसान नहीं है क्योंकि पंजाब सरकार ने बताया नहीं कि सस्ती बिजली कहां से खरीदी जा रही है और सब्सिडी की इतनी बड़ी रकम पंजाब सरकार की तरफ से अदा करना संभव नहीं है। उन्होंने दावा करते कहा कि शिरोमणि अकाली दल संयुक्त पंजाब में सरकार बनाकर पंजाबियों की आर्थिकता को मजबूत करेगा और कम से कम मेहनताना पंद्रह हजार रुपए महीना देगा, जिसके साथ लोगों को हर वस्तु खरीदने के काबिल बनाया जा सके।

लोगों को अपनी मेहनत का सम्मानजनक मूल्य मिल सके और सबसिडियां सिर्फ जरूरतमंद परिवारों को दी जाएं और सरकारी खजाने को पंजाबियों की सेहत, शिक्षा, बुनियादी सहूलियतें और विकास पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों पर बरसते हुए कहा कि पंजाब सरकार की निकामी के कारण डी.ए.पी. खाद की कमी हो रही है क्योंकि सरकार की तरफ से उचित व्यवस्था नहीं किए गए और किसानों को ब्लैक में महंगे भाव की खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। डी.ए.पी. खाद और सब्सिडी देना और सभी देश में सही ढंग के साथ इस की सप्लाई करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है परंतु केंद्र सरकार इससे भाग रही है और पंजाब के किसानों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते कहा कि सबसे पहले डी.ए.पी. खाद पंजाब राज्य को मुहैया करवानी चाहिए क्योंकि केंद्र पूल में सबसे ज्यादा गेहूं की हिस्सेदारी पंजाब के किसानों की होती। इस मौके सुखविन्दर सिंह औलख, मनजीत सिंह बप्पियाना, ललित शर्मा, गुरसेवक सिंह झुनीर, सुखमनदीप डिम्पी दातेवास, सुखविन्दर सिंह सुखा पूर्व एम.सी, जसपाल सिंह, भरतीर राम, नरिन्दर सिंह, तेजा सिंह और जगजीत सिंह उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News