ढींडसा पिता-पुत्र पहलें ही चुनाव लड़ने से कर चुके थे इंकारः भगवंत मान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 05:24 PM (IST)

संगरूर: आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने परमिन्दर सिंह ढींडसा की तरफ से दिए गए इस्तीफे पर चुटकी लेते  हुए कहा कि  ढींडसा पिता -पुत्र पहलें ही चुनाव लड़ने से इन्कार कर चुके थे। 

मान ने कहा कि मेरी कही बात सच साबित हुई है। सुखबीर बादल कहते थे कि 25 साल राज करेंगे लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिले, इसीलिए वह संगरूर में ज़बरदस्ती टिकट फैंक गए थे। मान ने कहा कि अकाली दल मोर्चों और कुर्बानियों देने वालों की पार्टी थी लेकिन आज यह चिट्टा बेचने वालों की पार्टी बन कर रह गई है। 

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बयान कि पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में सिख सुरक्षित नहीं हैं, पर मान ने कहा कि भाजपा के राज में कोई भी अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा नफ़रत वाली राजनीति कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यदि श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलकर हमारी भावनाओं का सम्मान करता है तो उसे ऐसीं घटनाओं पर भी रोक लगानी चाहिए।

Vatika