ढींडसा ने आम आदमी पार्टी में जाने के दिए संकेत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 07:30 PM (IST)

बरनाला,(कमल):  शिरोमणी अकाली दल के बागी नेता परमिन्दर सिंह ढींडसा ने आज बरनाला में आम आदमी पार्टी में जाने के संकेत दिए हैं। ढींडसा ने कहा कि कांग्रेस और बादल के अलावा वह पंजाब के भले के लिए किसी भी पार्टी के साथ समझौता कर सकते हैं। ढींडसा ने शिरोमणी अकाली दल (बादल) में जाने की बात को सिरे से नकार दिया। उन कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और दूसरे पंजाब का भला चाहने वाले नेताओं के साथ चलने के लिए तैयार हैं और वह पंजाब में तीसरे बदल के लिए भी तैयार हैं। 

श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार के बयान संबंधी उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकार उनको खालिस्तान चाहती है तो सिक्ख समाज उसके लिए तैयार है। ढींडसा ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को पंजाबी बोलते इलाके, राजधानी चण्डीगढ़, पंजाब का पानी पंजाब को देने के लिए तैयार नहीं है तो खालिस्तान कैसे मिलेगा? परमिन्दर ढींडसा ने पंजाब सरकार पर कोरोना के आंकड़े छिपाने के भी दोष लगाए। पंजाब में शराब और मायनिंग माफिया के मुद्दे पर ढींडसा ने कहा कि इस की जांच केंद्रीय एजेंसी या किसी जज से करवाई जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News