ढींडसा के इस्तीफे से अकाली दल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा: जगमीत बराड़

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 08:41 AM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): अकाली नेता जगमीत सिंह बराड़ ने पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा द्वारा एक व्यक्ति को यह कहना कि तुमने कौन सा मुझे वोट डाली है मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की राजनीति दिनों-दिन गिरावट की ओर है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा जैसे नेता को एक वोटर के साथ इस तरह का सलूक नहीं करना चाहिए, इस तरह करना लोकतंत्र का अपमान है।

बराड़ ने कहा कि सीनियर अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा व उनके पुत्र परमिंद्र ढींडसा द्वारा अपने पदों से इस्तीफा देना चाहे उनका निजी कारण हो परंतु उनके इस्तीफे से अकाली दल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बराड़ ने ननकाना साहिब में हुई घटनाओं की ङ्क्षनदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोनों देशों के लिए नुक्सानदायक साबित होंगी।

swetha