इस्तीफे के बाद पहली बार खुलकर बोले ढींडसा, पढ़े सिद्धू के कसीदे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 03:14 PM (IST)

चंडीगढ़: सिद्धांतों की लड़ाई को लेकर बादल परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अकाली दल के लहरा से विधायक परमिन्दर सिंह ढींडसा ने पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। नवजोत सिद्धू को पंजाब का हरमन प्यारा नेता बताते ढींडसा ने कहा कि पंजाब की आने वाली राजनीति में नवजोत सिद्धू का बहुत बड़ा और अहम रोल होगा। चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान ढींडसा ने कहा कि नवजोत सिद्धू आगे चल कर क्या फैसला लेते हैं, इसका पता तो भविष्य में ही लगेगा परन्तु इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि सिद्धू का फैसला पंजाब की राजनीति और चुनाव में अहम रोल अदा करेगा। इसके साथ ही टकसालियों को न्योता देते ढींडसा ने एक प्लेटफार्म पर ऊपर आने के लिए कहा है। 

PunjabKesari

इसके इलावा ढींडसा ने कहा कि अकाली दल को सबसे बड़ा नुकसान बेअदबी के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के कारण हुआ है। ढींडसा ने कहा कि जब बेअदबी के मामले घटे थे तो तब शिरोमणि अकाली-भाजपा की सरकार थी, इसलिए इन मामलों पर शिरोमणि अकाली दल को उसी समय ही माफी मांग लेनी चाहिए थी। इसके साथ ही ढींडसा ने डेरा प्रमुख को दी गई माफी को भी गलत बताया है। ढींडसा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो गलती करता है, वह श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांग सकता है परन्तु माफी देने की एक प्रक्रिया होती है, जिसके अंतर्गत विचार करके ही सम्बन्धित व्यक्ति को माफी दी जाती है। 

Image result for sukhbir badal


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News