ध्यान सिंह मंड को दरबार साहिब में प्रवेश करने से रोका

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 04:17 PM (IST)

अमृतसर: बंदी छोड़ दिवस (दीवाली) के अवसर पर रविवार को सिख कौम के नाम संदेश देने पहुँचे श्री अकाल तख्त साहिब के (समानांतर) जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड और उनके साथियों को पुलिस ने श्री दरबार साहब में प्रवेश नहीं करने दिया।

भाई मंड ने श्री दरबार साहब के बाहर से ही कौम के नाम संदेश जारी किया और संदेश के पर्चे मौके पर मौजूद मीडिया और संगत में बाँट दिए। उन्होंने पुलिस द्वारा श्री दरबार साहब में दाखि़ल न होने देने को बड़ी धक्केशाही करार देते हुए कहा कि सरबत खालसा में लाखों लोगों ने उन्हें श्री अकाल तख़्त साहब के कार्यकारी जत्थेदार के तौर पर जि़म्मेदारी सौंपी थी और वह कौम के नाम संदेश देने का अपना फ़र्ज़ निभाने आए थे।

उन्होंने कहा कि जो धक्केशाही आज कांग्रेस सरकार कर रही है, वह बादल सरकार के शासनकाल में भी होता रहा है। भाई मंड ने कहा कि उनके द्वारा पूछने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त कारर्वाई के लिए के पंजाब सरकार का आदेश है।
 

Vatika