पानी पीने से हो रही मौत के मामले में एक्शन, दिए गए सख्त आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 12:14 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): खानकोट वार्ड नंबर-35 में गंदा पानी पीने से हुए डॉयरिया के कारण दो लोगों के मौत होने व दर्जनों लोगों के अस्पताल दाखिल होने का मामला सामने आने के बाद डी.सी. साक्षी साहनी की तरफ से प्रभावित इलाके का दौरा किया गया और लोगों के साथ बातचीत भी की गई।

जानकारी के अनुसार डी.सी. ने एस.डी.एम. वन गुरसिमरन सिंह ढिल्लों सहित सेहत विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों को इलाके में तैनात कर दिया है और गुरुद्वारे में टीमें बिठा दी हैं। इतना ही नहीं पानी की सप्लाई को रोक दिया गया है और साफ पानी के टैंकर इलाके में लगा दिए गए हैं, ताकि लोगों को पीने के पानी की कोई समस्या न आए।

एडिशनल कमिशनर सुरिन्द्र सिंह को दिए जांच के आदेश

डी.सी. ने नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सुरिन्द्र सिंह को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पानी की पाइपों में सीवरेज का पानी कैसे मिक्स हो गया और कहीं लोगों की तरफ से गैर-कानूनी रुप से पानी के कनैक्शन तो नहीं लिए गए थे। इसके साथ ही एडिशनल कमिश्नर को इलाके में कैंप लगाकर साफ पानी मुहैया करवाने के लिए भी कहा गया है, क्योंकि यह इलाका नगर निगम के अंडर आता है और इससे आगे निगम की हद खत्म हो जाती है, लेकिन डी.सी. ने कहा कि इस प्रकार के हालात इसलिए नहीं बनने चाहिए कि इलाका नगर निगम का है या फिर किसी नगर कौंसिल का है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News