सावधान! कहीं आपको तो नहीं आया Online Business का ऑफर

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 02:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): शातिर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक युवक से ऑनलाइन व्यापार के नाम पर ठकी गई गई है।

धनास निवासी धीरज कुमार नामक एक युवक से ऑनलाइन व्यापार के नाम पर 1,60,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत की जांच के बाद साइबर सेल ने जालसाज़ों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धीरज कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 5 दिसंबर, 2024 को उन्हें ऑनलाइन व्यापार के बारे में एक व्हाट्सएप मैसेज मिला। उन्होंने ऑनलाइन व्यापार के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1360 रुपये जमा किए।

जालसाजों ने उन्हें मुनाफे का वादा करके 40,000 रुपये जमा करने को कहा, जो उन्होंने जमा कर दिए। 25 नवंबर, 2024 को जब शिकायतकर्ता ने 58,000 रुपये निकालने की कोशिश की, तो जालसाज़ों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर पैसे निकल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये और जमा करने को कहा गया। 26 नवंबर को बताए गए बैंक खाते में 20,000 रुपये जमा किए गए। 2 दिसंबर 2024 को निकासी के लिए 90,000 रुपये जमा किए गए। इसके बावजूद और पैसे जमा करने को कहा गया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini