तरनतारन में कोरोना का कहर, 56 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 02:12 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌): जिला तरनतारन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को ज़िले में कोरोना से एक 56 वर्षीय मरीज़ ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक गुजिन्दर सिंह (56) पुत्र हरबंस सिंह निवासी ज़िला तरनतारन कोरोना पीड़ित होने के कारण पिछले 2 दिनों से श्री गुरु नानक अस्पताल अमृतसर में भर्ती था, जहां आज उसकी मौत हो गई। इसके साथ अब ज़िले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो चुकी है। 

जून में वायरस ने पंजाब मेंली 99 लोगों की जान
पंजाब में पहले कोरोना वायरस की धीमी रफ्तार थी और रिकवरी रेट भी 80 प्रतिशत से अधिक था परन्तु अनलॉक के पहले चरण के बाद पॉजिटिव केस में इजाफा होने लगा। 31 मई तक लॉकडाउन के बाद जारी हुई रियायतों के उपरांत संक्रमित मामलों में काफी उछाल देखा गया। इसी के कारण अप्रैल महीने 16, मई में 25 और जून में सब से अधिक 99 लोगों की मौत कोरोना वायरस कारण हुई है। राज्य में मंगलवार को एक दिन में 155 नए केस आए थे।  

Vatika