जेल में DIG भुल्लर को नहीं आ रही नींद, कर दी ये मांग, पढ़ें

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:37 AM (IST)

चंडीगढ़ (प्रीकक्षित): रिश्वत मामले में बुड़ैल जेल में बंद पंजाब के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर ने मंगलवार को अदालत में एक अर्जी दाखिल कर पीठ दर्द का हवाला देते हुए गद्दा उपलब्ध करवाने की मांग की। अदालत ने भुल्लर की अर्जी जेल अधीक्षक के पास भेज दी है। अदालत ने कहा है कि अगर जेल मैनुअल के तहत गद्दा उपलब्ध कराना संभव हो, तो अर्जी पर विचार किया जाए।

दरअसल मंगलवार को सी.बी.आई. रिमांड पूरी होने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने पर निलंबित डीआईजी भुल्लर ने डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह मांग की थी। अर्जी में कहा गया था कि गिरफ्तारी के अगले दिन जब उन्हें न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेजा गया, तो उन्हें गद्दे के बिना सोने में काफी दिक्कत हुई। अर्जी में कहा गया था कि पीठ दर्द के कारण न्यायिक हिरासत में वह गद्दे के बिना ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य और मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए जेल में गद्दे की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

विचौले कृष्ण को सरकारी गवाह बनाने की चर्चा

सूत्रों और चर्चाओं के अनुसार सीबीआई विचौले कृष्ण को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसकी सच्चाई आने वाले समय में ही पता चलेगी, लेकिन सीबीआई चाहती है कि जेल में रहते हुए किसी भी हालत में आरोपी निलंबित डीआईजी भुल्लर और विचौले कृष्ण का आमना-सामना न हो। इस संबंध में सीबीआई ने अदालत से आदेश की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash