निलंबित DIG हरचरण सिंह भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें, नया मामला आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क: निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले से गंभीर आरोपों का सामना कर रहे भुल्लर के खिलाफ अब एक और मामला सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार, सस्पेंडेड DIG पर 3 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रोपड़ निवासी जसविंदर सिंह सहित कुछ लोग संबंधित दस्तावेजों और सबूतों के साथ CBI दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने इस कब्जे की पूरी जानकारी अधिकारियों को सौंपी।

शिकायत दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि CBI इस मामले पर प्राथमिक जांच शुरू कर सकती है। वहीं इस नए आरोप से निलंबित DIG की कानूनी परेशानी और बढ़ने की आशंका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News