अमृतसर में धमाके मामले में DIG का सनसनीखेज खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:57 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास के पास आज सुबह बम विस्फोट हुआ। दरअसल, यह धमाका अमृतसर के नौशहरा गांव में हुआ। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया तथा उसके हाथ-पैर चिथड़े की तरह उड़ गए। उसका पूरा शरीर घावों से भरा हुआ था। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मृत्यु हो गई।

amritsar blast

इस मामले को लेकर बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति एक आतंकवादी संगठन द्वारा रखे गए हथियारों की खेप लेने आया था। विस्फोट एक खंभे के पास हुआ। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने संभवतः इस खंभे को अपना ठिकाना बताया हो।  

डीआईजी ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है। उसकी जेब से कुछ सबूत मिले हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वह किसी आतंकवादी संगठन के लिए काम कर रहा था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस संगठन से संबंधित है। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बारे में कॉलोनी में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News