रेलवे का डिजिटल कदम, यात्रियों को मिलेगा कूपन/डिस्काउंट ऑफर, करना होगा यह काम

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:38 AM (IST)

जालंधर (पुनीत) : पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु रेलवे द्वारा मंडल के 4 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 9 आधुनिक प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनें स्थापित की गई हैं। यह कदम पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं प्लास्टिक और एल्युमिनियम कैन के सही निपटान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। वहीं जानकारी के अनुसार  फिरोजपुर मंडल ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु चार रेलवे विभाग द्वारा प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कुल 09 आधुनिक प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनें स्थापित की हैं। अमृतसर में 03 मशीनें, जलंधर सिटी में 02 मशीनें, जलंधर कैंट में 02 मशीनें तथा लुधियाना में 02 मशीनें लगाकर चालू की गई है।  

Bottle Crushing Machine

मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि क्रशिंग मशीन अनेक विशेषताओं से लैस है। प्रत्येक मशीन में एल.ई.डी. डिस्प्ले लगी है, जो यात्रियों को बोतल क्रशिंग प्रक्रिया के दौरान आवश्यक निर्देश एवं पर्यावरण को बचाने के उपाय बताती है। यह प्रणाली एक बार में 2.5 लीटर की प्लास्टिक बोतल और 1 लीटर के एल्युमिनियम कैन को क्रश कर सकती है। मशीन की बिन की क्षमता 1200 बोतलें रखने की है। यह स्मार्ट मशीन पास आने वाले वस्तु का पता लगाने के लिए प्रोक्सिमिटी सैंसर से लैस है। इसके अलावा, यात्री मोबाइल नंबर दर्ज करके बोतल क्रश कर सकते हैं एवं कूपन/डिस्काऊंट ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से न केवल रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि यात्रियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News