Diljit Dosanjh ने एक बार फिर पंजाबियों के लिए दिखाई दरियादिली, हर तरफ हो रहे चर्चे
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 12:54 PM (IST)
पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाते हुए पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि दिलजीत ने फाज़िल्का जिले के एक बाढ़ प्रभावित परिवार की विशेष मदद की है। उन्होंने इस परिवार के बच्चों को रोज़गार कमाने में मदद के लिए एक ट्रैक्टर तोहफे में दिया है।

KBC शो से जुड़ा मामला
यह वही परिवार है, जिसे लोग मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में देख चुके हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ खुद KBC में पहुंचे थे और वहां जीती गई राशि पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए दान की थी। अब उसी शो में मौजूद एक परिवार की निजी तौर पर मदद उन्होंने की है। बताया जा रहा है कि फाज़िल्का के सीमा क्षेत्र स्थित गांव ‘रेतेवाली भैणी’ का है, जिस पर भारी संकट आ गया था।

परिवार में अब सिर्फ चार बच्चे ही बचे हैं। इनके माता-पिता दोनों का निधन हो चुका है। वहीं परिवार की सबसे बड़ी बेटी कंचन ने KBC शो में अमिताभ बच्चन के सामने अपनी पूरी दर्दभरी कहानी सुनाई थी। बच्चों की इस हालत को देखकर दिलजीत दोसांझ भावुक हो गए थे।

