फिर विवादों में Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट, जानें क्यों

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को कॉन्सर्ट को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। Diljit Dosanjh के 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाला कॉन्सर्ट विवादों में घिरता नजर आ रहा है। जिला पार्षद प्रेम लता ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को पत्र लिखकर सेक्टर-34 में कॉन्सर्ट न करने की मांग की है। शो के लिए फायर एनओसी और डीसी की मंजूरी भी नहीं मिली है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि, प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को चिंता है कि शो में भारी भीड़ के कारण सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में गायक करण औजला (Karan Aujla) के हालिया शो ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। इस शो करीब 8 हजार युवा  आये थे। युवक सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पंजाब-हरियाणा और दिल्ली से भी आए थे। इसके चलते भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News