केंद्रीय सूचना कमीशन की ओर से सुखपाल खैहरा की ड्रिगी जनतक करने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय सूचना कमीशन (सी.आई.सी.) ने पंजाब के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की ड्रिगी जनतक करने के निर्देश दिए हैं। सूचना कमिश्नर दिव्य प्रकाश सिन्हा ने इसको जनहित के साथ जुड़ा मामला मानते हुए चंडीगढ़ के डी.ए.वी. कॉलेज को खैहरा की ड्रिगी की जानकारी आर.टी.आई. को देने दे निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक शशीपाल ने आर.टी.आई. के अंतर्गत खैहरा से शिक्षा योग्यता की जानकारी मांगी थी। कपूरथला जिले की भुलत्थ सीट से सुखपाल सिंह खैहरा ने अपनी शिक्षा सबंधी जानकारी को जनतक करने पर सहमति देने से इन्कार कर दिया था। सी.आई.सी. के निर्देश पर खैहरा ने कहा कि मुझे कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी शिक्षक योग्यता की जानकारी मेरेचुनाव हलफनामे का हिस्सा है और यह चुनाव कमीशन की वेबसाइट पर भी मुहैया है। 

Vaneet