पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित कांग्रेस विधायकों में  नाराजगी बरकरार

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 11:33 AM (IST)

चंडीगढ़  (भुल्लर): पंजाब मंत्रिमंडल विस्तार में नजरअंदाज किए जाने के बाद पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित कांग्रेस विधायकों में पैदा हुई नाराजगी अभी बरकरार है। बुधवार को यहां पार्टी हाईकमान द्वारा पंजाब कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस के ओ.बी.सी. सैल की बुलाई गई राज्य स्तरीय कांफ्रैंस में ओ.बी.सी. श्रेणी से संबंधित 8 में से 7 विधायक नहीं पहुंचे।  उल्लेखनीय है कि इस मीटिंग में कांग्रेस ओ.बी.सी. सैल के राष्ट्रीय चेयरमैन टी. शाहु मैंबर पाॢलयामैंट विशेष तौर पर पहुंचे थे। पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत भी मीटिंग में पहुंचे व उनके अलावा पिछड़ी श्रेणी से संबंधित विधायकों में से सिर्फ दर्शन लाल बलाचौर ही शामिल हुए।  धर्मसोत ने भी अपनी पार्टी के विधायकों की गैर हाजिरी का बुरा मनाते हुए कांफैं्रस के दौरान ही उनको कई नसीहतें देते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर उनको गैर हाजिर रहने के कारण फटकार लगाई।

Sonia Goswami