पंजाब में हुए Encounter को लेकर बड़ा खुलासा, आरोपियों ने दिया था इस वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 06:30 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): बटाला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान को आज फिर बड़ी सफलता मिली है। एस.एस.पी. बटाला सुहैल कासिम मीर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर व 21 नवंबर 2024 को शाम 7:43 बजे महेश जनरल स्टोर, डेरा बाबा नानक के मालिक को गैंगस्टर जीवन फौजी का फिरौती के लिए फोन आया था। इस संबंध में डेरा बाबा नानक पुलिस स्टेशन में  163/2024 FIR दर्ज किया गया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद 13 जनवरी को शाम 6:35 बजे दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेन बाजार, डेरा बाबा नानक में आए और दुकानदार पर गोलियां चला दीं। हमले से दहशत फैल गई और बाजार बंद हो गया। घटना के बाद 14 जनवरी को धारा 109, 111(5) और आर्म्स एक्ट, धारा 25 के तहत एफआईआर नंबर 05 डेरा बाबा नानक में मामला दर्ज किया गया था। एस.एस.पी. बटाला ने कहा कि बटाला पुलिस की सीसीटीवी ट्रैकिंग टीम ने 100 किलोमीटर से अधिक फुटेज का विश्लेषण करके और तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करके 3 घंटे में आरोपी का पता लगा लिया। इससे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिली।

उन्होंने आगे बताया कि सरबजीत सिंह (उर्फ सब्बा) पुत्र अवतार सिंह, निवासी मलूकवाली, थाना फतेहगढ़ चूड़ियां को जालंधर से गिरफ्तार किया गया। सुनील मसीह (उर्फ लाभ) पुत्र बाजा निवासी शाहपुर जाजन, थाना डेरा बाबा नानक को गुजरात पुलिस की मदद से वडोदरा, गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा सभी षड्यंत्रकारियों और आरोपियों की सहायता करने वाले व्यक्तियों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को हथियार बरामद करने के लिए एक स्थान के बारे में जानकारी दी। हथियार बरामदगी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। एस.एस.पी. बटाला ने बताया कि दोनों को अमृतसर रैफर कर दिया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News