सिद्धू को उप मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा, मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया इंकार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 08:24 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब मंत्रिमंडल में शामिल कर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाए जाने की चर्चा के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट करते हुए मंत्रिमंडल में किसी तरह के फेरबदल से साफ इंकार किया है।

उल्लेखनीय है कि एक चैनल द्वारा सूत्रों के हवाले से सिद्धू को पार्टी हाईकमान द्वारा उप मुख्यमंत्री बनाए जाने और 29 जनवरी सुबह शपथ दिलवाए जाने की खबर वायरल होने के बाद पंजाब भर के कांग्रेसी और राजनीतिक हलकों में देर शाम तक चर्चा और अटकलों का बाजार गर्म रहा। इस संबंधी पंजाब राज भवन से पता करने पर बताया गया कि शपथ ग्रहण समारोह संबंधी कोई सूचना नहीं है। बाद में मुख्यमंत्री के मीडिया  सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर चर्चा को  महज अफवाह करार देते हुए कहा कि फिलहाल पंजाब मंत्रिमंडल में किसी तरह के फेरबदल का कोई प्रोग्राम नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News