खन्ना के इस अनोखे विवाह के दूर-दूर तक चर्चे, एेसे किया खुशी का इजहार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 03:46 PM (IST)

खन्ना(विपन): पंजाब में कोरोना महामारी दौरान खन्ना में एक ऐसा अनोखा विवाह हुआ, जिसके हर तरफ चर्चे हैं और इस विवाह की दूर-दूर तक सिफ्तें हो रही हैं। वास्तव में खन्ना के गांव होल में इस विवाह में परिवार के 5 मैंबर ही बारात लेकर गए और बिना दहेज लिए लड़की विवाह लाए। विवाह का जो खर्चा बचा, उन पैसों के साथ इस परिवार ने पूरे गांव में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और 300 परिवारों को सूट तथा मिठाइयां बांट दी।

परिवार वालों और विवाह वाले लड़के-लड़की का कहना है कि वह सादे ढंग के साथ विवाह करना चाहते थे और विवाह में आर्केस्टरा व शराब आदि पर पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सादे ढंग के साथ विवाह करने का फैसला किया और गांववासियों को मास्क, सैनिटाइजर तथा मिठाइयां बांटने में उनको जो खुशी मिली है, उसकी कोई बराबरी नहीं। इस मौके परिवार वालों ने कहा कि वह लोगों को यही संदेश देना चाहते हैं कि सादे और सादगी भरे विवाह करने चाहिए जिससे लड़की वालों के परिवार पर कर्ज न चढ़े। 

Vaneet