दिन-दिहाड़े लगाई जा रही पराली को आग, धुएं से लोग हो रहे बीमारियों का शिकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 03:09 PM (IST)

जालंधर (महेश): किसानों द्वारा पुलिस व सिविल प्रशासन से बेखौफ होकर पराली को आग लगाकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है, जिस कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं सोमवार को थाना सदर के अधीन पड़ते एक इलाके में निकलते हुए पंजाब केसरी की टीम ने देेखा कि शाम 4 से 5 बजे के बीच खेतों में पराली को भयंकर आग लगी हुई थी जिसे प्रतिनिधि द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया।

खेत में घूम रहे एक प्रवासी मजदूर से जब यह जानना चाहा कि आग किसने लगाई है तो वह कोई जवाब देने की बजाय अचानक वहां से गायब हो गया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संयुक्त सचिव एवं समाज सेवक शिव कुमार खन्ना ने इस संबंध में कहा कि पराली को आग बेशक देहात एरिया में लगाई जा रही है लेकिन उससे फैलने वाले धुएं का असर शहरी एरिया में भी हो रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों की कोई चिंता छोड़कर गुजरात में घूम रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनावों में आपका समर्थन करने वाले पंजाब के लोग आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पंजाब में ‘आप’ की सरकार लाकर बहुत बड़ी गलती की है और इसी का आज खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash