नकाबपोश शख्स का घिनौना कांड, पिस्तौल की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 03:07 PM (IST)

बटाला- नकाबपोश लोगों द्वारा बंदूक की नोक पर महिलाओं से स्कूटर छीनकर भागने की खबर सामने आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कादी थाने के एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाए बयान में मनजिंदर कौर पत्नी जगतार सिंह वासी हरपुरा ने लिखा है कि वह अपनी सास सुखबीर कौर के साथ अपना काला एक्टिवा स्कूटी नंबर पी.बी 06ए.जे4705 चला कर कादी से गांव हरपुरा लौट रही थी।

दोपहर करीब ढाई बजे जब वे दोनों गांव मुरादपुर पोल्ट्री फार्म के पास पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात नकाबपोश युवक आए, जिन्होंने उनकी स्कूटी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उन्हें रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर उनसे स्कूटी छीन ली।

उक्त घोषणाकर्ता महिला के अनुसार उसका पर्स स्कूटर में था, जिसमें एक मोबाइल सैमसंग ए-14, आधार और 3000 रुपये नकद थे। एएसआई कुलविंदर सिंह ने आगे बताया कि उक्त मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए थाना कादी में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News