कैशियर को बेहोशी की दवा देकर किया घिनौना काम, पुलिस को नंबर बदलकर चकमा दे रहा आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 11:25 AM (IST)

लुधियाना (तरुण): सुंदर नगर स्थित एक फर्म में काम करने वाले लड़के ने चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर कैशियर को पिला दी ओर अलमारी में रखी 6 लाख की नकदी चोरी कर फरार हो गया।

फर्म के मालिक को घटना का पता चलते ही उसने थाना दरेसी की पुलिस को सूचना दी। पीड़ित नवरत्न शर्मा ने बताया कि उसकी यश इंटरप्राइजेज नामक फर्म है। आरोपी राजू करीब 3 साल से उसके पास नौकरी कर रहा था। काफी समय से नौकरी करने के कारण उस पर विश्वास करना स्वभाविक था। राजू आने-जाने वाले लोगों व फर्म के कर्मचारियों चाय-पानी पिलाने का काम करता था।

8 मार्च को उसने कैशियर को चाय में नशीली दवा मिलाकर पिला दी और अलमारी में रखी करीब 6 लाख की नकदी चोरी कर फरार हो गया। थाना प्रभारी दविन्द्र सिंह ने बताया कि नवरत्न शर्मा के बयान पर आरोपी राजू मूल निवासी नेपाल के खिलाफ चोरी व साजिश के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक ही मोबाइल में बार-बार नंबर बदल रहा है शातिर
आरोपी की मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही है। 10 मार्च को आरोपी की लोकेशन वृंदावन बता रही थी, परंतु जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी वहां से भी फरार हो गया। शातिर राजू एक ही मोबाइल में बार-बार नंबर बदलकर इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस दावा है कि वह जल्द ही उसे काबू कर मामला हल करेगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak